1 राजा 5:17, 18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 राजा के हुक्म पर मज़दूरों ने भवन की बुनियाद+ के लिए खदानों पर बड़े-बड़े पत्थर काटे।+ ये पत्थर बहुत कीमती थे।+ 18 इस तरह सुलैमान के राजगीरों, हीराम के राजगीरों और गबाली लोगों+ ने मिलकर पत्थर और लकड़ी काटने का काम किया ताकि उनसे भवन बनाया जा सके। 1 इतिहास 22:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 तेरे पास भारी तादाद में कारीगर भी हैं, पत्थर काटनेवाले, राजमिस्त्री,+ बढ़ई और हर तरह के कुशल कारीगर।+
17 राजा के हुक्म पर मज़दूरों ने भवन की बुनियाद+ के लिए खदानों पर बड़े-बड़े पत्थर काटे।+ ये पत्थर बहुत कीमती थे।+ 18 इस तरह सुलैमान के राजगीरों, हीराम के राजगीरों और गबाली लोगों+ ने मिलकर पत्थर और लकड़ी काटने का काम किया ताकि उनसे भवन बनाया जा सके।
15 तेरे पास भारी तादाद में कारीगर भी हैं, पत्थर काटनेवाले, राजमिस्त्री,+ बढ़ई और हर तरह के कुशल कारीगर।+