1 राजा 14:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 तू जाकर यारोबाम से कहना, ‘इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, “मैंने तुझे तेरे लोगों के बीच से चुना था ताकि तुझे अपनी प्रजा इसराएल का अगुवा ठहराऊँ।+ 1 राजा 14:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 मगर तूने उन सबसे बढ़कर बुरे काम किए जो तुझसे पहले थे। तूने अपने लिए एक और देवता बना लिया, हाँ, तूने धातु की मूरतें* बनाकर मेरा क्रोध भड़काया।+ तूने मुझे ही अपनी पीठ दिखायी।+ होशे 4:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 इसराएल के लोगो, यहोवा का संदेश सुनो,इस देश के लोगों पर यहोवा ने मुकदमा किया है,+क्योंकि इस देश में न सच्चाई है, न अटल प्यार और न ही परमेश्वर के बारे में ज्ञान।+
7 तू जाकर यारोबाम से कहना, ‘इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, “मैंने तुझे तेरे लोगों के बीच से चुना था ताकि तुझे अपनी प्रजा इसराएल का अगुवा ठहराऊँ।+
9 मगर तूने उन सबसे बढ़कर बुरे काम किए जो तुझसे पहले थे। तूने अपने लिए एक और देवता बना लिया, हाँ, तूने धातु की मूरतें* बनाकर मेरा क्रोध भड़काया।+ तूने मुझे ही अपनी पीठ दिखायी।+
4 इसराएल के लोगो, यहोवा का संदेश सुनो,इस देश के लोगों पर यहोवा ने मुकदमा किया है,+क्योंकि इस देश में न सच्चाई है, न अटल प्यार और न ही परमेश्वर के बारे में ज्ञान।+