2 यहोसादाक के बेटे येशू,+ उसके साथी याजक, शालतीएल के बेटे जरुबाबेल+ और उसके भाइयों ने इसराएल के परमेश्वर की वेदी खड़ी की ताकि उस पर होम-बलियाँ चढ़ाएँ, जैसा सच्चे परमेश्वर के सेवक मूसा के कानून में लिखा था।+
12 शालतीएल के बेटे जरुबाबेल+ और यहोसादाक+ के बेटे, महायाजक यहोशू और बाकी सब लोगों ने अपने परमेश्वर यहोवा की बात और भविष्यवक्ता हाग्गै की बात मानी क्योंकि उनके परमेश्वर यहोवा ने ही उसे यह संदेश देने भेजा था। और लोग यहोवा का डर मानने लगे।