सभोपदेशक 8:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 जैसे एक इंसान का अपनी जीवन-शक्ति पर कोई बस नहीं, वैसे ही मौत के दिन पर उसका कोई बस नहीं।+ जिस तरह युद्ध के समय सैनिक को अपनी सेवा से मुक्ति नहीं मिलती, उसी तरह दुष्ट की दुष्टता उसे मुक्ति नहीं देती।* यशायाह 57:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 मैं सदा तक उनका विरोध नहीं करूँगा,न मेरा गुस्सा हमेशा तक बना रहेगा।+कहीं ऐसा न हो कि मेरी वजह से इंसान* कमज़ोर हो जाए,+हाँ, साँस लेनेवाला हर जीव जिसे मैंने बनाया है, कमज़ोर न पड़ जाए।
8 जैसे एक इंसान का अपनी जीवन-शक्ति पर कोई बस नहीं, वैसे ही मौत के दिन पर उसका कोई बस नहीं।+ जिस तरह युद्ध के समय सैनिक को अपनी सेवा से मुक्ति नहीं मिलती, उसी तरह दुष्ट की दुष्टता उसे मुक्ति नहीं देती।*
16 मैं सदा तक उनका विरोध नहीं करूँगा,न मेरा गुस्सा हमेशा तक बना रहेगा।+कहीं ऐसा न हो कि मेरी वजह से इंसान* कमज़ोर हो जाए,+हाँ, साँस लेनेवाला हर जीव जिसे मैंने बनाया है, कमज़ोर न पड़ जाए।