भजन 119:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 मैं तेरी बातें दिल में संजोए रखता हूँ+ताकि तेरे खिलाफ पाप न करूँ।+ भजन 119:127 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 127 इसीलिए मैं तेरी आज्ञाओं से प्यार करता हूँ,सोने से ज़्यादा, हाँ, शुद्ध* सोने से भी ज़्यादा प्यार करता हूँ।+ यिर्मयाह 15:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 तेरा संदेश मुझे मिला और मैंने उसे खाया,+तेरा संदेश मेरे लिए खुशी का कारण बन गया और मेरा दिल मगन हो गया,क्योंकि हे सेनाओं के परमेश्वर यहोवा, मैं तेरे नाम से जाना जाता हूँ।
127 इसीलिए मैं तेरी आज्ञाओं से प्यार करता हूँ,सोने से ज़्यादा, हाँ, शुद्ध* सोने से भी ज़्यादा प्यार करता हूँ।+
16 तेरा संदेश मुझे मिला और मैंने उसे खाया,+तेरा संदेश मेरे लिए खुशी का कारण बन गया और मेरा दिल मगन हो गया,क्योंकि हे सेनाओं के परमेश्वर यहोवा, मैं तेरे नाम से जाना जाता हूँ।