भजन 10:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मगर तू बेशक तकलीफें और मुसीबतें देखता है। तू ध्यान देता है और मामले अपने हाथ में लेता है।+ लाचार लोग तेरी ओर ताकते हैं,+अनाथों* का तू ही मददगार है।+ भजन 140:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 मैं जानता हूँ कि यहोवा दीन लोगों की पैरवी करेगाऔर गरीबों को न्याय दिलाएगा।+ नीतिवचन 22:22, 23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 गरीब को गरीब जानकर मत लूट,+शहर के फाटक पर दीन-दुखियों को मत कुचल।+ 23 क्योंकि खुद यहोवा उनका मुकदमा लड़ेगा+और जो उन्हें लूटते हैं उन्हें ज़िंदा नहीं छोड़ेगा।
14 मगर तू बेशक तकलीफें और मुसीबतें देखता है। तू ध्यान देता है और मामले अपने हाथ में लेता है।+ लाचार लोग तेरी ओर ताकते हैं,+अनाथों* का तू ही मददगार है।+
22 गरीब को गरीब जानकर मत लूट,+शहर के फाटक पर दीन-दुखियों को मत कुचल।+ 23 क्योंकि खुद यहोवा उनका मुकदमा लड़ेगा+और जो उन्हें लूटते हैं उन्हें ज़िंदा नहीं छोड़ेगा।