वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • 2 राजा 22:18, 19
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 18 मगर तुम यहूदा के राजा से, जिसने यहोवा की मरज़ी जानने के लिए तुम्हें भेजा है, कहना, “तूने जो बातें सुनी हैं उनके बारे में इसराएल का परमेश्‍वर यहोवा कहता है, 19 ‘जब तूने सुना कि मैं इस जगह और यहाँ रहनेवालों को इस कदर नाश करूँगा कि वे शापित ठहरेंगे और उनकी बरबादी देखनेवाले दहल जाएँगे, तो इस बात ने तेरे दिल पर गहरा असर किया और तूने खुद को यहोवा के सामने नम्र किया है+ और तू अपने कपड़े फाड़कर+ मेरे सामने रोया। इसलिए मैंने तेरी बिनती सुनी है।’ यहोवा का यह ऐलान है।

  • 2 इतिहास 33:13
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 13 वह परमेश्‍वर से प्रार्थना करता रहा। परमेश्‍वर को उसका गिड़गिड़ाना देखकर उस पर तरस आया और उसने उसकी बिनती सुनकर उस पर रहम किया। परमेश्‍वर ने उसे यरूशलेम वापस लाकर उसका राज लौटा दिया।+ तब मनश्‍शे ने जाना कि यहोवा ही सच्चा परमेश्‍वर है।+

  • भजन 22:24
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 24 क्योंकि उसने ज़ुल्म सहनेवाले का दुख नज़रअंदाज़ नहीं किया, उससे घिन नहीं की,+

      परमेश्‍वर ने उससे अपना मुँह नहीं फेरा।+

      जब उसने मदद के लिए उसे पुकारा तो उसने सुना।+

  • भजन 34:18
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 18 यहोवा टूटे मनवालों के करीब रहता है,+

      वह उन्हें बचाता है जिनका मन कुचला हुआ है।*+

  • नीतिवचन 28:13
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 13 जो अपने अपराध छिपाए रखता है वह सफल नहीं होगा,+

      लेकिन जो इन्हें मान लेता है और दोहराता नहीं, उस पर दया की जाएगी।+

  • यशायाह 57:15
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 15 क्योंकि जो सबसे महान है, जो सदा तक जीवित रहता है+

      और जिसका नाम पवित्र है,+ वह कहता है,

      “भले ही मैं ऊँची और पवित्र जगह में रहता हूँ,+

      मगर मैं उनके संग भी रहता हूँ जो कुचले हुए और मन से दीन हैं

      ताकि दीन जनों की हिम्मत बँधाऊँ

      और कुचले हुओं में नयी जान डाल दूँ।+

  • लूका 15:22-24
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 22 मगर पिता ने अपने दासों से कहा, ‘जल्दी जाओ! और सबसे बढ़िया चोगा लाकर इसे पहनाओ। इसके हाथ में अँगूठी और पाँवों में जूतियाँ पहनाओ। 23 एक मोटा-ताज़ा बछड़ा लाकर काटो कि हम खाएँ और खुशियाँ मनाएँ। 24 क्योंकि मेरा यह बेटा जो मर गया था, अब ज़िंदा हो गया है।+ यह खो गया था और अब मिल गया है।’ फिर वे सब मिलकर खुशियाँ मनाने लगे।

  • लूका 18:13, 14
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 13 मगर कर-वसूलनेवाला दूर खड़ा था। उसे आकाश की तरफ नज़र उठाने की हिम्मत भी नहीं हुई, बल्कि वह छाती पीटते हुए कहता रहा, ‘हे परमेश्‍वर, मुझ पापी पर दया* कर।’+ 14 मैं तुमसे कहता हूँ, यह आदमी उस फरीसी से ज़्यादा नेक साबित होकर अपने घर गया।+ क्योंकि हर कोई जो खुद को ऊँचा करता है उसे नीचा किया जाएगा, मगर जो कोई खुद को छोटा बनाता है उसे बड़ा किया जाएगा।”+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें