-
2 राजा 22:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 मगर तुम यहूदा के राजा से, जिसने यहोवा की मरज़ी जानने के लिए तुम्हें भेजा है, कहना, “तूने जो बातें सुनी हैं उनके बारे में इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, 19 ‘जब तूने सुना कि मैं इस जगह और यहाँ रहनेवालों को इस कदर नाश करूँगा कि वे शापित ठहरेंगे और उनकी बरबादी देखनेवाले दहल जाएँगे, तो इस बात ने तेरे दिल पर गहरा असर किया और तूने खुद को यहोवा के सामने नम्र किया है+ और तू अपने कपड़े फाड़कर+ मेरे सामने रोया। इसलिए मैंने तेरी बिनती सुनी है।’ यहोवा का यह ऐलान है।
-
-
लूका 15:22-24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 मगर पिता ने अपने दासों से कहा, ‘जल्दी जाओ! और सबसे बढ़िया चोगा लाकर इसे पहनाओ। इसके हाथ में अँगूठी और पाँवों में जूतियाँ पहनाओ। 23 एक मोटा-ताज़ा बछड़ा लाकर काटो कि हम खाएँ और खुशियाँ मनाएँ। 24 क्योंकि मेरा यह बेटा जो मर गया था, अब ज़िंदा हो गया है।+ यह खो गया था और अब मिल गया है।’ फिर वे सब मिलकर खुशियाँ मनाने लगे।
-
-
लूका 18:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 मगर कर-वसूलनेवाला दूर खड़ा था। उसे आकाश की तरफ नज़र उठाने की हिम्मत भी नहीं हुई, बल्कि वह छाती पीटते हुए कहता रहा, ‘हे परमेश्वर, मुझ पापी पर दया* कर।’+ 14 मैं तुमसे कहता हूँ, यह आदमी उस फरीसी से ज़्यादा नेक साबित होकर अपने घर गया।+ क्योंकि हर कोई जो खुद को ऊँचा करता है उसे नीचा किया जाएगा, मगर जो कोई खुद को छोटा बनाता है उसे बड़ा किया जाएगा।”+
-