6सुलैमान ने इसराएल का राजा बनने के चौथे साल के जिव* महीने+ में (यानी दूसरे महीने में) यहोवा के लिए भवन* बनाने का काम शुरू किया। यह इसराएलियों* के मिस्र से निकलने+ का 480वाँ साल था।+
16फिर वे सच्चे परमेश्वर का संदूक ले आए और उसे उस तंबू के अंदर रख दिया जो दाविद ने उसके लिए खड़ा किया था।+ उन्होंने सच्चे परमेश्वर के सामने होम-बलियाँ और शांति-बलियाँ चढ़ायीं।+
14 यही नहीं, उसने सोने-चाँदी के वे बरतन निकलवाए जिन्हें नबूकदनेस्सर यरूशलेम के मंदिर से उठाकर बैबिलोन के मंदिर में ले आया था।+ कुसरू ने ये बरतन शेशबस्सर* नाम के आदमी के हवाले किए+ जिसे उसने राज्यपाल ठहराया था।+