-
इब्रानियों 3:7-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 इसलिए पवित्र शक्ति कहती है,+ “आज अगर तुम उसकी आवाज़ सुनो, 8 तो अपना दिल कठोर मत कर लेना जैसे तुम्हारे पुरखों ने वीराने में किया था और मेरी परीक्षा लेकर मेरा क्रोध भड़काया था।+ 9 वहाँ उन्होंने मेरी परीक्षा लेकर मुझे चुनौती दी थी, इसके बावजूद कि उन्होंने 40 साल तक मेरे काम देखे थे।+ 10 इसी वजह से मुझे इस पीढ़ी से घिन हो गयी और मैंने कहा, ‘इन लोगों का दिल हमेशा भटक जाता है, इन्होंने मेरी राहों को नहीं जाना।’ 11 इसलिए मैंने क्रोध में आकर शपथ खायी, ‘ये मेरे विश्राम में दाखिल न होंगे।’”+
-