-
गिनती 14:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
22 जिन लोगों ने मिस्र में और इस वीराने में अपनी आँखों से मेरी महिमा और मेरे चिन्ह देखे हैं+ और फिर भी बार-बार* मेरी परीक्षा लेते रहे+ और मेरी बात मानने से इनकार करते रहे,+ 23 वे उस देश को कभी नहीं देख पाएँगे जिसे देने के बारे में मैंने उनके पुरखों से शपथ खायी थी। हाँ, जितने लोग मेरी बेइज़्ज़ती करते हैं उनमें से कोई भी वह देश नहीं देख पाएगा।+
-
-
भजन 95:7-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 क्योंकि वह हमारा परमेश्वर है
और हम उसके लोग हैं जिनकी वह चरवाही करता है,
आज अगर तुम उसकी आवाज़ सुनो,+
8 तो अपना दिल कठोर मत करना,
जैसे तुम्हारे पुरखों ने मरीबा* में किया था,+
वीराने में मस्सा* के दिन किया था।+
9 उन्होंने मेरी परीक्षा ली थी,+
मुझे चुनौती दी थी, इसके बावजूद कि उन्होंने मेरे काम देखे थे।+
10 मैं 40 साल उस पीढ़ी से घिन करता रहा और मैंने कहा,
“ये ऐसे लोग हैं जिनका दिल हमेशा भटक जाता है,
इन्होंने मेरी राहों को नहीं जाना।”
11 इसलिए मैंने क्रोध में आकर शपथ खायी,
“ये मेरे विश्राम में दाखिल न होंगे।”+
-