अय्यूब 36:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 परमेश्वर की महानता हमारी समझ से परे है,+उसकी उम्र का कोई हिसाब नहीं लगाया जा सकता।+ मलाकी 3:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 “मैं यहोवा हूँ, मैं बदलता नहीं।*+ और तुम याकूब के बेटे हो, इसलिए तुम्हारा वजूद अब तक नहीं मिटा। याकूब 1:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 हर अच्छा तोहफा और हर उत्तम देन ऊपर से मिलती है+ यानी आकाश की ज्योतियों के पिता की तरफ से,+ जो उस छाया की तरह नहीं बदलता जो घटती-बढ़ती रहती है।+
17 हर अच्छा तोहफा और हर उत्तम देन ऊपर से मिलती है+ यानी आकाश की ज्योतियों के पिता की तरफ से,+ जो उस छाया की तरह नहीं बदलता जो घटती-बढ़ती रहती है।+