-
भजन 102:25-27पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
26 वे तो नाश हो जाएँगे, मगर तू सदा कायम रहेगा।
एक कपड़े की तरह वे सब पुराने हो जाएँगे,
एक कपड़े की तरह तू उन्हें बदल देगा और वे मिट जाएँगे।
-
-
इब्रानियों 1:10-12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 और यह, “हे प्रभु, तूने शुरूआत में पृथ्वी की बुनियाद डाली थी, आकाश तेरे हाथ की रचना है। 11 वे तो नाश हो जाएँगे, मगर तू सदा कायम रहेगा। एक कपड़े की तरह वे सब पुराने हो जाएँगे 12 और तू उन्हें ऐसे लपेटकर रख देगा जैसे एक चोगे को, हाँ, एक कपड़े को लपेटकर रख दिया जाता है। वे बदल दिए जाएँगे। मगर तू हमेशा से जैसा था वैसा ही है, तेरी उम्र के साल कभी खत्म न होंगे।”+
-