-
निर्गमन 16:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 वहाँ वीराने में इसराएलियों की पूरी मंडली मूसा और हारून के खिलाफ कुड़कुड़ाने लगी।+ 3 वे बार-बार उनसे कहते रहे, “तुम हमें वीराने में इसलिए लाए हो कि हमारी पूरी मंडली भूखी मर जाए।+ इससे तो अच्छा था कि हम यहोवा के हाथों मिस्र में ही मारे जाते, जहाँ हमें भरपेट रोटी मिलती थी और हम गोश्त की हाँडियों के पास बैठकर खाया करते थे।”+
-