1 राजा 3:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 इतनी बड़ी* प्रजा पर राज करना एक भारी ज़िम्मेदारी है। इसलिए मेहरबानी करके अपने सेवक को ऐसा दिल दे जो हमेशा तेरी आज्ञा माने ताकि मैं तेरे लोगों का न्याय कर सकूँ+ और अच्छे-बुरे में फर्क कर सकूँ।”+ भजन 94:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 जो परमेश्वर राष्ट्रों को सुधारता है, क्या वह तुम्हें फटकार नहीं सकता?+ वही परमेश्वर लोगों को ज्ञान देता है!+ दानियेल 2:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 वह समय और दौर को बदल देता है,+राजाओं को पद से हटाता है और पद पर ठहराता है,+बुद्धिमानों को बुद्धि और पैनी समझवालों को ज्ञान देता है।+ फिलिप्पियों 1:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 और मैं यही प्रार्थना करता रहता हूँ कि सही ज्ञान+ और पैनी समझ+ के साथ तुम्हारा प्यार और भी बढ़ता जाए+
9 इतनी बड़ी* प्रजा पर राज करना एक भारी ज़िम्मेदारी है। इसलिए मेहरबानी करके अपने सेवक को ऐसा दिल दे जो हमेशा तेरी आज्ञा माने ताकि मैं तेरे लोगों का न्याय कर सकूँ+ और अच्छे-बुरे में फर्क कर सकूँ।”+
10 जो परमेश्वर राष्ट्रों को सुधारता है, क्या वह तुम्हें फटकार नहीं सकता?+ वही परमेश्वर लोगों को ज्ञान देता है!+
21 वह समय और दौर को बदल देता है,+राजाओं को पद से हटाता है और पद पर ठहराता है,+बुद्धिमानों को बुद्धि और पैनी समझवालों को ज्ञान देता है।+
9 और मैं यही प्रार्थना करता रहता हूँ कि सही ज्ञान+ और पैनी समझ+ के साथ तुम्हारा प्यार और भी बढ़ता जाए+