भजन 51:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 51 हे परमेश्वर, अपने अटल प्यार के मुताबिक मुझ पर रहम कर।+ अपनी बड़ी दया के मुताबिक मेरे अपराध मिटा दे।+ भजन 103:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 जैसे एक पिता अपने बच्चों पर दया करता है,वैसे ही यहोवा ने उन पर दया दिखायी है जो उसका डर मानते हैं।+ भजन 119:116 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 116 तू अपने वादे के* मुताबिक मुझे सहारा दे+ताकि मैं जीता रहूँ।मेरी आशा को निराशा में न बदलने दे।*+ दानियेल 9:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 हे मेरे परमेश्वर, मेरी प्रार्थना पर कान लगा और सुन! अपनी आँखें खोलकर हमारी बदहाली देख और वह शहर जो तेरे नाम से जाना जाता है, उसकी हालत पर गौर कर। हम इसलिए मिन्नतें नहीं कर रहे हैं कि हमने नेक काम किए हैं बल्कि इसलिए कि तू बड़ा दयालु है।+ लूका 1:50 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 50 जो उसका डर मानते हैं, उन पर उसकी दया पीढ़ी-पीढ़ी तक बनी रहती है।+
51 हे परमेश्वर, अपने अटल प्यार के मुताबिक मुझ पर रहम कर।+ अपनी बड़ी दया के मुताबिक मेरे अपराध मिटा दे।+
13 जैसे एक पिता अपने बच्चों पर दया करता है,वैसे ही यहोवा ने उन पर दया दिखायी है जो उसका डर मानते हैं।+
18 हे मेरे परमेश्वर, मेरी प्रार्थना पर कान लगा और सुन! अपनी आँखें खोलकर हमारी बदहाली देख और वह शहर जो तेरे नाम से जाना जाता है, उसकी हालत पर गौर कर। हम इसलिए मिन्नतें नहीं कर रहे हैं कि हमने नेक काम किए हैं बल्कि इसलिए कि तू बड़ा दयालु है।+