-
1 शमूएल 1:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 हन्ना कड़वाहट से भर गयी थी, वह फूट-फूटकर रोने लगी और यहोवा से प्रार्थना करने लगी।+ 11 उसने यह मन्नत मानी, “हे सेनाओं के परमेश्वर यहोवा, अगर तू अपनी दासी की हालत पर नज़र करे और मुझ पर ध्यान देकर मेरी बिनती सुने और अपनी दासी को एक बेटा दे,+ तो हे यहोवा, मैं उसे तुझे दूँगी ताकि वह ज़िंदगी-भर तेरी सेवा करे। उसके सिर पर कभी उस्तरा नहीं चलेगा।”+
-
-
2 शमूएल 16:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 फिर दाविद ने अबीशै और अपने सब सेवकों से कहा, “जब मेरा अपना बेटा, जो मुझसे पैदा हुआ, मेरी जान के पीछे पड़ा है+ तो मैं बिन्यामीन गोत्र के इस आदमी+ के बारे में क्या कहूँ! अगर यह मुझे शाप दे रहा है तो देने दो क्योंकि यहोवा ने इसे ऐसा करने को कहा है! 12 क्या पता यहोवा मेरा दुख देखे+ और आज मुझे जो शाप दिया जा रहा है, उसके बदले यहोवा मेरे साथ फिर से भलाई करे।”+
-
-
यशायाह 38:9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 यहूदा के राजा हिजकियाह की रचना जो उसने बीमार होने पर और ठीक होने के बाद रची थी,
-