भजन 5:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 हे यहोवा, भोर को तू मेरी आवाज़ सुनेगा,+भोर को मैं अपनी चिंता तुझे बताऊँगा+ और जवाब का इंतज़ार करूँगा। भजन 88:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 फिर भी हे यहोवा, मैं मदद के लिए तुझे पुकारता हूँ,+हर सुबह अपनी प्रार्थना तेरे सामने रखता हूँ।+ मरकुस 1:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 अगली सुबह जब अँधेरा ही था, तब यीशु उठकर बाहर गया और किसी एकांत जगह की तरफ निकल पड़ा। वहाँ वह प्रार्थना करने लगा।+
3 हे यहोवा, भोर को तू मेरी आवाज़ सुनेगा,+भोर को मैं अपनी चिंता तुझे बताऊँगा+ और जवाब का इंतज़ार करूँगा।
35 अगली सुबह जब अँधेरा ही था, तब यीशु उठकर बाहर गया और किसी एकांत जगह की तरफ निकल पड़ा। वहाँ वह प्रार्थना करने लगा।+