4 उस स्वर्गदूत ने उससे कहा, “दौड़कर उस जवान आदमी के पास जा और उसे बता, ‘यरूशलेम एक खुली बस्ती की तरह आबाद होगी+ क्योंकि उसमें आदमियों और मवेशियों की गिनती बढ़ती जाएगी।’+ 5 यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं उसके चारों तरफ आग की दीवार बनकर रहूँगा+ और उसे अपनी महिमा से भर दूँगा।’”+