भजन 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 वह उनसे कहेगा, “अपने पवित्र पहाड़ सिय्योन+ परमैंने अपने ठहराए राजा को राजगद्दी पर बिठाया है।”+ भजन 72:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 उसकी प्रजा* एक सागर से दूसरे सागर तक,महानदी* से धरती के छोर तक फैली होगी।+ यशायाह 9:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 हमारे लिए एक लड़का पैदा हुआ है,+हमें एक बेटा दिया गया है,उसे राज करने का अधिकार* सौंपा जाएगा,*+ उसे* बेजोड़ सलाहकार,+ शक्तिशाली ईश्वर,+ युग-युग का पिता और शांति का शासक कहा जाएगा। प्रकाशितवाक्य 11:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 सातवें स्वर्गदूत ने अपनी तुरही फूँकी।+ और स्वर्ग में ज़ोरदार आवाज़ें सुनायी दीं जो कह रही थीं, “दुनिया का राज अब हमारे मालिक+ और उसके मसीह का हो गया है+ और वह हमेशा-हमेशा तक राजा बनकर राज करेगा।”+
6 हमारे लिए एक लड़का पैदा हुआ है,+हमें एक बेटा दिया गया है,उसे राज करने का अधिकार* सौंपा जाएगा,*+ उसे* बेजोड़ सलाहकार,+ शक्तिशाली ईश्वर,+ युग-युग का पिता और शांति का शासक कहा जाएगा।
15 सातवें स्वर्गदूत ने अपनी तुरही फूँकी।+ और स्वर्ग में ज़ोरदार आवाज़ें सुनायी दीं जो कह रही थीं, “दुनिया का राज अब हमारे मालिक+ और उसके मसीह का हो गया है+ और वह हमेशा-हमेशा तक राजा बनकर राज करेगा।”+