-
1 शमूएल 17:45, 46पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
45 तब दाविद ने उस पलिश्ती से कहा, “तू तलवार, भाला और बरछी लेकर मुझसे लड़ने आ रहा है,+ मगर मैं सेनाओं के परमेश्वर यहोवा के नाम से आ रहा हूँ,+ इसराएल की सेना के परमेश्वर के नाम से जिसे तूने ललकारा है।+ 46 आज ही के दिन यहोवा तुझे मेरे हाथ में कर देगा+ और मैं तुझे मार डालूँगा और तेरा सिर काट डालूँगा। आज मैं सभी पलिश्ती सैनिकों की लाशें आकाश के पक्षियों और धरती के जंगली जानवरों को खिला दूँगा। तब धरती के सब लोग जान जाएँगे कि इसराएल का परमेश्वर ही सच्चा परमेश्वर है।+
-