1 राजा 8:66 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 66 अगले* दिन राजा ने लोगों को विदा किया और उन्होंने राजा को आशीर्वाद दिया। यहोवा ने अपने सेवक दाविद और अपनी प्रजा इसराएल की खातिर जो भलाई की थी, उससे उनका दिल खुशी से उमड़ रहा था+ और वे सब आनंद मनाते हुए अपने-अपने घर लौटे। भजन 13:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 मैं यहोवा के लिए गीत गाऊँगा, उसने मुझे ढेरों आशीषें दी हैं।*+ भजन 31:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 हे परमेश्वर, तेरी भलाई अपार है!+ यह तूने उनके लिए रख छोड़ी है जो तेरा डर मानते हैं+और जो तेरी पनाह लेते हैं, उनके साथ तूने सबके देखते भलाई की है।+ यशायाह 63:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 मैं यहोवा के अटल प्यार का ऐलान करूँगा,यहोवा के उन कामों का बखान करूँगा जो तारीफ के लायक हैं,क्योंकि यहोवा ने हमारे लिए क्या-कुछ नहीं किया।+अपनी दया और महान अटल प्यार की वजह से,उसने इसराएल के घराने पर बहुत उपकार किए हैं। यिर्मयाह 31:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+
66 अगले* दिन राजा ने लोगों को विदा किया और उन्होंने राजा को आशीर्वाद दिया। यहोवा ने अपने सेवक दाविद और अपनी प्रजा इसराएल की खातिर जो भलाई की थी, उससे उनका दिल खुशी से उमड़ रहा था+ और वे सब आनंद मनाते हुए अपने-अपने घर लौटे।
19 हे परमेश्वर, तेरी भलाई अपार है!+ यह तूने उनके लिए रख छोड़ी है जो तेरा डर मानते हैं+और जो तेरी पनाह लेते हैं, उनके साथ तूने सबके देखते भलाई की है।+
7 मैं यहोवा के अटल प्यार का ऐलान करूँगा,यहोवा के उन कामों का बखान करूँगा जो तारीफ के लायक हैं,क्योंकि यहोवा ने हमारे लिए क्या-कुछ नहीं किया।+अपनी दया और महान अटल प्यार की वजह से,उसने इसराएल के घराने पर बहुत उपकार किए हैं।
12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+