34 याकूब की बेटी दीना, जो लिआ से पैदा हुई थी,+ कनान देश की जवान लड़कियों+ के साथ वक्त बिताने के लिए उनके यहाँ जाया करती थी। 2 वहाँ शेकेम की नज़र उस पर पड़ी, जो हिव्वी लोगों+ के एक प्रधान हमोर का बेटा था। एक दिन ऐसा हुआ कि शेकेम ने दीना को पकड़ लिया और उसका बलात्कार करके उसे भ्रष्ट कर डाला।