व्यवस्थाविवरण 32:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 बदला लेना और सज़ा देना मेरा काम है,+वक्त आने पर दुष्टों के पैर फिसलेंगे,+क्योंकि उनकी तबाही का दिन पास आ गया है,जो अंजाम उनके लिए तय है वह उन पर जल्द आनेवाला है।’ नीतिवचन 24:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 यह मत कहना, “जैसा उसने मेरे साथ किया, मैं भी उसके साथ वैसा ही करूँगा।गिन-गिनकर बदला लूँगा।”+ मत्ती 5:38, 39 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 38 तुम सुन चुके हो कि कहा गया था, ‘आँख के बदले आँख और दाँत के बदले दाँत।’+ 39 लेकिन मैं तुमसे कहता हूँ, जो दुष्ट है उसका मुकाबला मत करो। इसके बजाय, अगर कोई तुम्हारे दाएँ गाल पर थप्पड़ मारे, तो उसकी तरफ दूसरा गाल भी कर देना।+ रोमियों 12:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 किसी को भी बुराई का बदला बुराई से मत दो।+ ध्यान दो कि सबकी नज़र में अच्छा क्या है और वही करो। रोमियों 12:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 प्यारे भाइयो, बदला मत लो बल्कि क्रोध* को मौका दो+ क्योंकि लिखा है, “यहोवा* कहता है, ‘बदला लेना मेरा काम है, मैं ही बदला चुकाऊँगा।’”+ 1 थिस्सलुनीकियों 5:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 इस बात का ध्यान रखो कि कोई किसी की बुराई का बदला बुराई से न दे,+ मगर तुम हमेशा एक-दूसरे की और बाकी सबकी भलाई करने में लगे रहो।+
35 बदला लेना और सज़ा देना मेरा काम है,+वक्त आने पर दुष्टों के पैर फिसलेंगे,+क्योंकि उनकी तबाही का दिन पास आ गया है,जो अंजाम उनके लिए तय है वह उन पर जल्द आनेवाला है।’
38 तुम सुन चुके हो कि कहा गया था, ‘आँख के बदले आँख और दाँत के बदले दाँत।’+ 39 लेकिन मैं तुमसे कहता हूँ, जो दुष्ट है उसका मुकाबला मत करो। इसके बजाय, अगर कोई तुम्हारे दाएँ गाल पर थप्पड़ मारे, तो उसकी तरफ दूसरा गाल भी कर देना।+
19 प्यारे भाइयो, बदला मत लो बल्कि क्रोध* को मौका दो+ क्योंकि लिखा है, “यहोवा* कहता है, ‘बदला लेना मेरा काम है, मैं ही बदला चुकाऊँगा।’”+
15 इस बात का ध्यान रखो कि कोई किसी की बुराई का बदला बुराई से न दे,+ मगर तुम हमेशा एक-दूसरे की और बाकी सबकी भलाई करने में लगे रहो।+