9 सावधान रहना कि तू अपने दिल में यह बुरा खयाल न पनपने दे: ‘अब तो सातवाँ साल, रिहाई का साल नज़दीक है’+ और इस वजह से अपने गरीब भाई की मदद करने से पीछे हट जाए और उसे कुछ न दे। तब अगर वह तेरे खिलाफ यहोवा की दुहाई दे तो तू पापी ठहरेगा।+
4 देखो! जिन मज़दूरों ने तुम्हारे खेतों में कटाई की तुमने उनकी मज़दूरी मार ली है। उनकी मज़दूरी तुम्हारे खिलाफ चिल्ला रही है और मदद के लिए उनकी पुकार सेनाओं के परमेश्वर यहोवा* के कानों तक पहुँच गयी है।+