-
एज्रा 1:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
1 फारस के राजा कुसरू के राज के पहले साल में+ यहोवा ने उसके मन को उभारा कि वह अपने पूरे राज में एक ऐलान करवाए ताकि यहोवा ने यिर्मयाह से जो बातें कहलवायी थीं+ वे पूरी हों। राजा कुसरू ने यह ऐलान दस्तावेज़ में भी लिखवाया:+
2 “फारस के राजा कुसरू ने कहा है, ‘स्वर्ग के परमेश्वर यहोवा ने धरती के सारे राज्य मेरी मुट्ठी में कर दिए हैं+ और मुझे यह हुक्म दिया है कि मैं यहूदा के यरूशलेम में उसका भवन बनवाऊँ।+
-
-
यशायाह 40:9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
हे यरूशलेम को खुशखबरी सुनानेवाली,
ऊँची आवाज़ में इसे सुना।
हाँ, ऊँची आवाज़ में सुना, डर मत।
यहूदा के शहरों में ऐलान कर, “वह रहा तुम्हारा परमेश्वर!”+
-