1 राजा 8:36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 36 तो तू स्वर्ग से अपनी प्रजा इसराएल की सुनना और अपने सेवकों के पाप माफ करना क्योंकि तू उन्हें सही राह के बारे में सिखाएगा+ जिस पर उन्हें चलना चाहिए और अपने इस देश पर बारिश करेगा+ जिसे तूने अपने लोगों को विरासत में दिया है। भजन 25:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा भला और सीधा-सच्चा है।+ इसलिए वह पापियों को जीने की राह सिखाता है।+ यशायाह 54:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 तेरे सारे बेटे* यहोवा के सिखाए हुए होंगे+और उन्हें भरपूर शांति मिलेगी।+ मीका 4:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 बहुत-से राष्ट्र आएँगे और कहेंगे,“आओ हम यहोवा के पर्वत पर चढ़ें,याकूब के परमेश्वर के भवन की ओर जाएँ।+ वह हमें अपने मार्ग सिखाएगाऔर हम उसकी राहों पर चलेंगे।” क्योंकि सिय्योन से कानून* दिया जाएगाऔर यरूशलेम से यहोवा का वचन।
36 तो तू स्वर्ग से अपनी प्रजा इसराएल की सुनना और अपने सेवकों के पाप माफ करना क्योंकि तू उन्हें सही राह के बारे में सिखाएगा+ जिस पर उन्हें चलना चाहिए और अपने इस देश पर बारिश करेगा+ जिसे तूने अपने लोगों को विरासत में दिया है।
2 बहुत-से राष्ट्र आएँगे और कहेंगे,“आओ हम यहोवा के पर्वत पर चढ़ें,याकूब के परमेश्वर के भवन की ओर जाएँ।+ वह हमें अपने मार्ग सिखाएगाऔर हम उसकी राहों पर चलेंगे।” क्योंकि सिय्योन से कानून* दिया जाएगाऔर यरूशलेम से यहोवा का वचन।