यशायाह 60:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 जिन्होंने तुझे सताया था, उनके बेटे आकर तेरे आगे झुकेंगे,तेरा अपमान करनेवाले तेरे पैरों पर गिरकर तुझे प्रणाम करेंगे।उन्हें कहना पड़ेगा कि तू यहोवा की नगरी है,इसराएल के पवित्र परमेश्वर की सिय्योन नगरी।+ यिर्मयाह 31:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 यहोवा ऐलान करता है, “उन दिनों के बाद मैं इसराएल के घराने के साथ यही करार करूँगा। मैं अपना कानून उनके अंदर डालूँगा+ और उनके दिलों पर लिखूँगा।+ मैं उनका परमेश्वर होऊँगा और वे मेरे लोग होंगे।”+ जकरयाह 8:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मैं उन्हें वापस लाऊँगा और वे यरूशलेम में रहेंगे।+ वे मेरे लोग ठहरेंगे और मैं उनका नेक और सच्चा* परमेश्वर ठहरूँगा।’”+
14 जिन्होंने तुझे सताया था, उनके बेटे आकर तेरे आगे झुकेंगे,तेरा अपमान करनेवाले तेरे पैरों पर गिरकर तुझे प्रणाम करेंगे।उन्हें कहना पड़ेगा कि तू यहोवा की नगरी है,इसराएल के पवित्र परमेश्वर की सिय्योन नगरी।+
33 यहोवा ऐलान करता है, “उन दिनों के बाद मैं इसराएल के घराने के साथ यही करार करूँगा। मैं अपना कानून उनके अंदर डालूँगा+ और उनके दिलों पर लिखूँगा।+ मैं उनका परमेश्वर होऊँगा और वे मेरे लोग होंगे।”+
8 मैं उन्हें वापस लाऊँगा और वे यरूशलेम में रहेंगे।+ वे मेरे लोग ठहरेंगे और मैं उनका नेक और सच्चा* परमेश्वर ठहरूँगा।’”+