24 किसने याकूब को लुटने दिया
और इसराएल को लुटेरों के हाथ कर दिया?
क्या यहोवा ने नहीं, जिसके खिलाफ उन्होंने पाप किया,
जिसकी राहों पर चलने से उन्होंने इनकार किया
और जिसके कानून को उन्होंने नहीं माना?+
25 इसलिए उसने अपनी जलजलाहट और अपना क्रोध उन पर उँडेला,
युद्ध का कहर उन पर बरसाया।+
उनके आस-पास जो कुछ था सब भस्म हो गया, फिर भी उन्होंने ध्यान नहीं दिया।+
वे खुद भी झुलस गए, फिर भी उन्हें समझ नहीं आ रहा।+