यशायाह 1:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 जब तुम मेरे आगे हाथ फैलाओगे,तो मैं अपनी आँखें फेर लूँगा।+ तुम चाहे जितनी भी प्रार्थना कर लो,+मैं तुम्हारी एक न सुनूँगा,+क्योंकि तुम्हारे हाथ खून से रंगे हैं।+ यिर्मयाह 2:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 तेरा घाघरा बेगुनाहों और गरीबों के खून से दागदार है,+ऐसा नहीं कि वे सेंध लगाते हुए पकड़े गए और मारे गए,फिर भी उनके खून का दाग तेरे पूरे घाघरे पर लगा है।+ यहेजकेल 7:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 ज़ंजीरें* तैयार करो+ क्योंकि पूरा देश अन्याय से बहाए खून से भरा है+ और शहर में हर कहीं मार-काट मची है।+
15 जब तुम मेरे आगे हाथ फैलाओगे,तो मैं अपनी आँखें फेर लूँगा।+ तुम चाहे जितनी भी प्रार्थना कर लो,+मैं तुम्हारी एक न सुनूँगा,+क्योंकि तुम्हारे हाथ खून से रंगे हैं।+
34 तेरा घाघरा बेगुनाहों और गरीबों के खून से दागदार है,+ऐसा नहीं कि वे सेंध लगाते हुए पकड़े गए और मारे गए,फिर भी उनके खून का दाग तेरे पूरे घाघरे पर लगा है।+
23 ज़ंजीरें* तैयार करो+ क्योंकि पूरा देश अन्याय से बहाए खून से भरा है+ और शहर में हर कहीं मार-काट मची है।+