36 गिदोन ने सच्चे परमेश्वर से कहा, “अगर तू अपने वादे के मुताबिक इसराएल को मेरे हाथों बचानेवाला है,+ 37 तो मैं खलिहान में यह कतरा हुआ ऊन रख रहा हूँ। अगर ऊन पर ओस पड़ी मगर इसके आस-पास की ज़मीन सूखी रही, तो मैं जान लूँगा कि तू मेरे हाथों इसराएल को बचाएगा, ठीक जैसा तूने वादा किया है।”