2 तब शालतीएल के बेटे जरुबाबेल+ और यहोसादाक के बेटे येशू+ ने यरूशलेम में परमेश्वर के भवन को एक बार फिर बनाना शुरू किया।+ इस काम में परमेश्वर के भविष्यवक्ता उनके साथ थे और उनकी हिम्मत बढ़ाते रहे।+
22 यहोवा ऐलान करता है, “जैसे मैं नए आकाश और नयी पृथ्वी+ को बना रहा हूँ और वे मेरे सामने हमेशा कायम रहेंगे, उसी तरह तुम्हारा वंश* और तुम्हारा नाम भी बना रहेगा।”+