यशायाह 25:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 वह मौत को हमेशा के लिए निगल जाएगा,*+सारे जहान का मालिक यहोवा हर इंसान के आँसू पोंछ देगा+और पूरी धरती से अपने लोगों की बदनामी दूर करेगा। यह बात खुद यहोवा ने कही है। यिर्मयाह 31:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+
8 वह मौत को हमेशा के लिए निगल जाएगा,*+सारे जहान का मालिक यहोवा हर इंसान के आँसू पोंछ देगा+और पूरी धरती से अपने लोगों की बदनामी दूर करेगा। यह बात खुद यहोवा ने कही है।
12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+