16 यरूशलेम से युद्ध करनेवाले सब राष्ट्रों में से जो-जो बच जाएँगे, वे हर साल राजा को, सेनाओं के परमेश्वर यहोवा को दंडवत* करने आएँगे+ और छप्परों का त्योहार मनाएँगे।+
11 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “पूरब से पश्चिम तक सब राष्ट्रों में मेरा नाम महान होगा।+ जगह-जगह बलिदान चढ़ाए जाएँगे कि उनसे धुआँ उठे और मेरे नाम से शुद्ध भेंट अर्पित की जाएगी क्योंकि सब राष्ट्रों में मेरा नाम महान होगा।”+