वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • एज्रा 1:2, 3
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 2 “फारस के राजा कुसरू ने कहा है, ‘स्वर्ग के परमेश्‍वर यहोवा ने धरती के सारे राज्य मेरी मुट्ठी में कर दिए हैं+ और मुझे यह हुक्म दिया है कि मैं यहूदा के यरूशलेम में उसका भवन बनवाऊँ।+ 3 इसलिए तुममें से जो कोई उसके लोगों में से है, उसके साथ उसका परमेश्‍वर रहे और वह यहूदा के यरूशलेम जाकर इसराएल के परमेश्‍वर यहोवा का भवन दोबारा खड़ा करे। वही सच्चा परमेश्‍वर है जिसका भवन यरूशलेम में था।*

  • यशायाह 19:23
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 23 उस दिन मिस्र से एक राजमार्ग+ अश्‍शूर को जाएगा। तब अश्‍शूरी, मिस्र आएँगे और मिस्री, अश्‍शूर जाएँगे। मिस्र, अश्‍शूर के साथ मिलकर परमेश्‍वर की सेवा करेगा।

  • यशायाह 27:13
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 13 उस दिन ज़ोर से नरसिंगा फूँका जाएगा+ और जो अश्‍शूर में मर-मरके जी रहे थे+ और जो मिस्र में तितर-बितर हो गए थे,+ वे यरूशलेम के पवित्र पहाड़ पर आएँगे और यहोवा के आगे दंडवत करेंगे।+

  • यशायाह 35:8
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    •  8 एक राजमार्ग तैयार किया जाएगा,+

      हाँ, ऐसा मार्ग जो पवित्र मार्ग कहलाएगा।

      कोई अशुद्ध इंसान उस पर नहीं चलेगा,+

      यह सिर्फ उनके लिए होगा, जिनके लिए यह बनाया गया है,

      मूर्ख उस पर पैर भी नहीं रख सकेगा।

  • यशायाह 40:3
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    •  3 वीराने में कोई पुकार रहा है,

      “यहोवा का रास्ता तैयार करो,+

      हमारे परमेश्‍वर के लिए रेगिस्तान से जानेवाला राजमार्ग सीधा करो।+

  • यशायाह 57:14
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 14 तब यह कहा जाएगा, ‘सड़क बनाओ! रास्ता तैयार करो!+

      मेरे लोगों की राह से हर रुकावट दूर करो।’”

  • यिर्मयाह 31:21
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 21 “तू अपने लिए रास्ते में चिन्ह लगा ले,

      झंडे खड़े कर।+

      राजमार्ग को ध्यान से देख, उस रास्ते को जहाँ से तुझे जाना है।+

      इसराएल की कुँवारी बेटी, अपने इन शहरों में लौट आ।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें