-
एज्रा 1:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 “फारस के राजा कुसरू ने कहा है, ‘स्वर्ग के परमेश्वर यहोवा ने धरती के सारे राज्य मेरी मुट्ठी में कर दिए हैं+ और मुझे यह हुक्म दिया है कि मैं यहूदा के यरूशलेम में उसका भवन बनवाऊँ।+ 3 इसलिए तुममें से जो कोई उसके लोगों में से है, उसके साथ उसका परमेश्वर रहे और वह यहूदा के यरूशलेम जाकर इसराएल के परमेश्वर यहोवा का भवन दोबारा खड़ा करे। वही सच्चा परमेश्वर है जिसका भवन यरूशलेम में था।*
-
-
यशायाह 35:8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
कोई अशुद्ध इंसान उस पर नहीं चलेगा,+
यह सिर्फ उनके लिए होगा, जिनके लिए यह बनाया गया है,
मूर्ख उस पर पैर भी नहीं रख सकेगा।
-
-
यशायाह 40:3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 वीराने में कोई पुकार रहा है,
-
-
यिर्मयाह 31:21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
राजमार्ग को ध्यान से देख, उस रास्ते को जहाँ से तुझे जाना है।+
इसराएल की कुँवारी बेटी, अपने इन शहरों में लौट आ।
-