एज्रा 3:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 जब सातवाँ महीना+ आया तब जो इसराएली अपने-अपने शहरों में थे, वे एक मन होकर यरूशलेम में इकट्ठा हुए। एज्रा 9:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 लेकिन हे हमारे परमेश्वर यहोवा, कुछ समय से तूने हम पर दया की है और हमें पूरी तरह मिटने नहीं दिया बल्कि वापस यहाँ लाकर अपने निवास-स्थान में एक महफूज़ जगह* दी है।+ तू हमारी आँखों में चमक ले आया है और इस गुलामी में तूने हमें राहत दी है। यिर्मयाह 30:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 यहोवा ऐलान करता है, “मेरे सेवक याकूब, तू मत डर,इसराएल, तू मत घबरा।+ क्योंकि मैं तुझे दूर देश से छुड़ा लूँगा,मैं तेरे वंशजों को बँधुआई के देश से निकाल लाऊँगा।+ याकूब वापस आएगा, वह चैन से रहेगा और उसे कोई खतरा नहीं होगा,उसे कोई नहीं डराएगा।”+
8 लेकिन हे हमारे परमेश्वर यहोवा, कुछ समय से तूने हम पर दया की है और हमें पूरी तरह मिटने नहीं दिया बल्कि वापस यहाँ लाकर अपने निवास-स्थान में एक महफूज़ जगह* दी है।+ तू हमारी आँखों में चमक ले आया है और इस गुलामी में तूने हमें राहत दी है।
10 यहोवा ऐलान करता है, “मेरे सेवक याकूब, तू मत डर,इसराएल, तू मत घबरा।+ क्योंकि मैं तुझे दूर देश से छुड़ा लूँगा,मैं तेरे वंशजों को बँधुआई के देश से निकाल लाऊँगा।+ याकूब वापस आएगा, वह चैन से रहेगा और उसे कोई खतरा नहीं होगा,उसे कोई नहीं डराएगा।”+