8 हमारे पुरखों के गुनाहों के लिए हमें जवाबदेह न ठहरा।+
हम पर दया करने में देर न कर,+
क्योंकि हमें बिलकुल नीचे गिरा दिया गया है।
9 हे परमेश्वर, हमारे उद्धारकर्ता,+
अपने गौरवशाली नाम की खातिर हमारी मदद कर,
अपने नाम की खातिर हमें छुड़ा ले और हमारे पाप माफ कर दे।+