भजन 85:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 तूने अपने लोगों का गुनाह माफ किया है,उनके सारे पाप माफ कर दिए।*+ (सेला ) यशायाह 43:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 25 मैं वही हूँ जो अपने नाम की खातिर तेरे अपराध* मिटाता हूँ+और तेरे पाप याद नहीं रखूँगा।+ यिर्मयाह 31:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 यहोवा ऐलान करता है, “इसके बाद फिर कभी कोई अपने पड़ोसी और भाई को यह कहकर नहीं सिखाएगा, ‘यहोवा को जान!’+ क्योंकि छोटे से लेकर बड़े तक, सब मुझे जानेंगे।+ मैं उनका गुनाह माफ करूँगा और उनका पाप फिर कभी याद नहीं करूँगा।”+ मीका 7:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 तेरे जैसा परमेश्वर कौन है,जो अपनी जागीर के बचे हुए लोगों के गुनाह माफ करता है और उनके अपराध याद नहीं रखता?+ तेरा गुस्सा हमेशा तक नहीं बना रहता,क्योंकि अटल प्यार से तुझे खुशी मिलती है।+
34 यहोवा ऐलान करता है, “इसके बाद फिर कभी कोई अपने पड़ोसी और भाई को यह कहकर नहीं सिखाएगा, ‘यहोवा को जान!’+ क्योंकि छोटे से लेकर बड़े तक, सब मुझे जानेंगे।+ मैं उनका गुनाह माफ करूँगा और उनका पाप फिर कभी याद नहीं करूँगा।”+
18 तेरे जैसा परमेश्वर कौन है,जो अपनी जागीर के बचे हुए लोगों के गुनाह माफ करता है और उनके अपराध याद नहीं रखता?+ तेरा गुस्सा हमेशा तक नहीं बना रहता,क्योंकि अटल प्यार से तुझे खुशी मिलती है।+