-
यिर्मयाह 27:8-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 यहोवा ऐलान करता है, ‘अगर कोई राष्ट्र या राज्य बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर की सेवा करने और उसका जुआ अपनी गरदन पर रखने से इनकार कर देता है, तो मैं उस राष्ट्र को तलवार, अकाल और महामारी* से तब तक सज़ा देता रहूँगा+ जब तक कि मैं राजा के हाथों उसे मिटा न दूँ।’
9 ‘इसलिए तुम अपने भविष्यवक्ताओं, ज्योतिषियों, सपने देखनेवालों, जादूगरों और टोना-टोटका करनेवालों की बात मत सुनो जो तुमसे कहते हैं, “तुम्हें बैबिलोन के राजा की सेवा नहीं करनी पड़ेगी।” 10 वे तुम्हें झूठी भविष्यवाणियाँ सुना रहे हैं। अगर तुम उनकी सुनोगे तो तुम्हें अपने देश से बहुत दूर ले जाया जाएगा। मैं तुम्हें तितर-बितर कर दूँगा और तुम नाश हो जाओगे।
-