नीतिवचन 28:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 सच्चा आदमी ढेरों आशीषें पाएगा,+लेकिन जो रातों-रात अमीर बनना चाहता है वह निर्दोष नहीं रह पाएगा।+ यशायाह 1:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 तुम्हारे हाकिम अड़ियल हैं और चोरों से मिले हुए हैं,+ सब-के-सब घूस खाते हैं, तोहफे के पीछे भागते हैं,+ अनाथों को न्याय नहीं देतेऔर विधवाओं के मुकदमे की सुनवाई नहीं करते।+ याकूब 5:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 देखो! जिन मज़दूरों ने तुम्हारे खेतों में कटाई की तुमने उनकी मज़दूरी मार ली है। उनकी मज़दूरी तुम्हारे खिलाफ चिल्ला रही है और मदद के लिए उनकी पुकार सेनाओं के परमेश्वर यहोवा* के कानों तक पहुँच गयी है।+
23 तुम्हारे हाकिम अड़ियल हैं और चोरों से मिले हुए हैं,+ सब-के-सब घूस खाते हैं, तोहफे के पीछे भागते हैं,+ अनाथों को न्याय नहीं देतेऔर विधवाओं के मुकदमे की सुनवाई नहीं करते।+
4 देखो! जिन मज़दूरों ने तुम्हारे खेतों में कटाई की तुमने उनकी मज़दूरी मार ली है। उनकी मज़दूरी तुम्हारे खिलाफ चिल्ला रही है और मदद के लिए उनकी पुकार सेनाओं के परमेश्वर यहोवा* के कानों तक पहुँच गयी है।+