-
यशायाह 59:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
वे अपने मन में बुरा करने की सोचते हैं,
दूसरों को बरबाद करना और दुख देना ही उनका काम है।+
-
-
मत्ती 23:34, 35पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
34 इसलिए मैं तुम्हारे पास भविष्यवक्ताओं+ और बुद्धिमानों को और लोगों को सिखानेवाले उपदेशकों+ को भेज रहा हूँ। उनमें से कुछ को तुम मार डालोगे+ और काठ पर लटका दोगे और कुछ को अपने सभा-घरों में कोड़े लगाओगे+ और शहर-शहर जाकर उन्हें सताओगे।+ 35 जितने नेक जनों का खून धरती पर बहाया गया है यानी नेक हाबिल+ से लेकर बिरिक्याह के बेटे जकरयाह तक, जिसे तुमने मंदिर और वेदी के बीच मार डाला था, उन सबका खून तुम्हारे सिर आ पड़े।+
-