-
न्यायियों 10:13-15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 मगर तुमने क्या किया? तुम मुझे छोड़कर दूसरे देवताओं की उपासना करने लगे।+ इसलिए अब मैं तुम्हें नहीं बचाऊँगा।+ 14 जाओ, जाकर उन्हीं से मदद माँगो जिन्हें तुमने अपना ईश्वर बना लिया है।+ कहो उनसे कि वे तुम्हें इस मुसीबत से निकालें।”+ 15 इसराएलियों ने यहोवा से कहा, “हमने पाप किया है। तुझे जैसा ठीक लगे, हमारे साथ कर। बस हमें दुश्मनों से बचा ले।”
-
-
भजन 78:34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
34 मगर जब भी वह उनका घात करता वे उसकी खोज करने लगते,+
वे फिरकर परमेश्वर को ढूँढ़ने लगते,
-