-
यिर्मयाह 51:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 बैबिलोन यहोवा के हाथ में सोने का प्याला थी,
उसने सारी धरती को मदहोश कर दिया था।
-
-
यहेजकेल 23:32-34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
32 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है,
‘तू अपनी बहन के चौड़े, गहरे प्याले से पीएगी,+
तू एक मज़ाक बनकर रह जाएगी और तेरी हँसी उड़ायी जाएगी, क्योंकि उस प्याले में यही सब भरा है।+
33 तू अपनी बहन सामरिया का प्याला पीएगी,
जो खौफ और तबाही का प्याला है,
तू पी-पीकर मदहोश हो जाएगी और तेरा दुख बरदाश्त के बाहर होगा।*
34 तुझे यह प्याला पीना ही होगा, इसकी एक-एक बूँद पीनी होगी,+
तुझे प्याले के टुकड़े तक चबाने होंगे और तू मारे दुख के अपनी छातियाँ चीरेगी।
“यह मैंने खुद कहा है,” सारे जहान के मालिक यहोवा का यह ऐलान है।’
-
-
नहूम 3:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
कौन उस पर तरस खाएगा?’
तुझे दिलासा देने के लिए मैं लोगों को कहाँ से लाऊँ?
-
-
नहूम 3:11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
दुश्मनों से बचने के लिए पनाह ढूँढ़ेगी।
-