यिर्मयाह 27:2, 3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 “यहोवा ने मुझसे कहा, ‘तू अपने लिए बंधन और जुए बना और अपनी गरदन पर रख। 3 फिर एदोम,+ मोआब,+ अम्मोनी लोगों,+ सोर+ और सीदोन+ के राजाओं के पास उन दूतों के हाथ ये जुए भेज, जो यहूदा के राजा सिदकियाह के पास यरूशलेम आए हैं। यिर्मयाह 47:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 वह दिन आ रहा है जब सारे पलिश्तियों का नाश किया जाएगा,+सोर+ और सीदोन+ का बचा हुआ हर संधि-देश मिटा दिया जाएगा। क्योंकि यहोवा पलिश्तियों का नाश कर देगा,जो कप्तोर* द्वीप से आए लोगों में से बचे हुए हैं।+
2 “यहोवा ने मुझसे कहा, ‘तू अपने लिए बंधन और जुए बना और अपनी गरदन पर रख। 3 फिर एदोम,+ मोआब,+ अम्मोनी लोगों,+ सोर+ और सीदोन+ के राजाओं के पास उन दूतों के हाथ ये जुए भेज, जो यहूदा के राजा सिदकियाह के पास यरूशलेम आए हैं।
4 वह दिन आ रहा है जब सारे पलिश्तियों का नाश किया जाएगा,+सोर+ और सीदोन+ का बचा हुआ हर संधि-देश मिटा दिया जाएगा। क्योंकि यहोवा पलिश्तियों का नाश कर देगा,जो कप्तोर* द्वीप से आए लोगों में से बचे हुए हैं।+