-
2 इतिहास 36:20, 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 जो तलवार से बच गए थे उन्हें वह बंदी बनाकर बैबिलोन ले गया+ और वे तब तक उसके और उसके बेटों के गुलाम बने रहे+ जब तक कि फारस के राज्य* का राज शुरू न हुआ।+ 21 ऐसा इसलिए हुआ ताकि यहोवा की वह बात पूरी हो जो उसने यिर्मयाह से कहलवायी थी+ और उन सारे सब्तों का कर्ज़ चुकाया जाए जो देश ने तब तक नहीं मनाए थे।+ जितने समय देश उजाड़ पड़ा रहा उतने समय यानी 70 साल के पूरा होने तक देश ने सब्त मनाया।+
-
-
एज्रा 1:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
1 फारस के राजा कुसरू के राज के पहले साल में+ यहोवा ने उसके मन को उभारा कि वह अपने पूरे राज में एक ऐलान करवाए ताकि यहोवा ने यिर्मयाह से जो बातें कहलवायी थीं+ वे पूरी हों। राजा कुसरू ने यह ऐलान दस्तावेज़ में भी लिखवाया:+
2 “फारस के राजा कुसरू ने कहा है, ‘स्वर्ग के परमेश्वर यहोवा ने धरती के सारे राज्य मेरी मुट्ठी में कर दिए हैं+ और मुझे यह हुक्म दिया है कि मैं यहूदा के यरूशलेम में उसका भवन बनवाऊँ।+ 3 इसलिए तुममें से जो कोई उसके लोगों में से है, उसके साथ उसका परमेश्वर रहे और वह यहूदा के यरूशलेम जाकर इसराएल के परमेश्वर यहोवा का भवन दोबारा खड़ा करे। वही सच्चा परमेश्वर है जिसका भवन यरूशलेम में था।*
-