-
यिर्मयाह 31:18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 “मैंने बेशक एप्रैम का विलाप सुना है,
‘तूने मुझे सुधारा और मैंने अपने अंदर सुधार किया,
मैं ऐसे बछड़े की तरह था जिसे हल चलाने के लिए सधाया नहीं गया।
मुझे फेर दे, मैं फौरन फिर जाऊँगा,
क्योंकि तू मेरा परमेश्वर यहोवा है।
-
-
यहेजकेल 6:9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 तुम्हारे ये बचे हुए लोग जब उन देशों में बंदी बनकर रहेंगे तो वहाँ मुझे याद करेंगे।+ उन्हें एहसास होगा कि जब उनका मन विश्वासघाती* होकर मुझसे फिर गया और वे वासना-भरी नज़रों से* घिनौनी मूरतों के पीछे गए,+ तो उन्होंने किस कदर मेरा दिल दुखाया था।+ वे उन सारे बुरे और घिनौने कामों से घिन करेंगे जो उन्होंने किए थे और शर्मिंदा महसूस करेंगे।+
-