28 सिर्फ कुछ ही लोग तलवार से बच जाएँगे और मिस्र से यहूदा लौट जाएँगे।+ तब यहूदा के बचे हुए सब लोग जो मिस्र में रहने गए थे, जान जाएँगे कि किसकी बात सच हुई, उनकी या मेरी!”’”
22 मगर उनमें से कुछ आदमी-औरत बच जाएँगे और उन्हें देश से बाहर ले जाया जाएगा।+ वे तुम्हारे पास आएँगे और जब तुम उनके तौर-तरीके और उनके काम देखोगे, तो तुम्हें ज़रूर इस बात से तसल्ली मिलेगी कि मैंने यरूशलेम पर इतना बड़ा कहर ढाया और उसके साथ यह सब किया।’”