वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यशायाह 32:1
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 32 देखो! राजा+ नेकी से राज करेगा+

      और हाकिम न्याय से शासन करेंगे।

  • यशायाह 60:17
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 17 मैं ताँबे के बदले सोना,

      लोहे के बदले चाँदी,

      लकड़ी के बदले ताँबा

      और पत्थर के बदले लोहा लाऊँगा।

      मैं शांति को ठहराऊँगा कि तेरी निगरानी करे

      और नेकी तुझे काम सौंपेगी।+

  • यिर्मयाह 22:17
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 17 ‘मगर तेरी आँखें और तेरा दिल सिर्फ बेईमानी की कमाई पर लगे रहते हैं,

      बेगुनाह का खून बहाने पर,

      धोखाधड़ी और लूटपाट पर लगे रहते हैं।’

  • यिर्मयाह 23:5
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 5 यहोवा ऐलान करता है, “देख, वे दिन आ रहे हैं जब मैं दाविद के वंश से एक नेक अंकुर* उगाऊँगा।+ वह राजा बनकर राज करेगा+ और अंदरूनी समझ से काम लेगा। वह देश में न्याय करेगा।+

  • यहेजकेल 22:27
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 27 तेरे यहाँ हाकिम शिकार को फाड़ खानेवाले भेड़ियों जैसे हैं, वे बेईमानी की कमाई के लिए लोगों को मार डालते हैं, उनका खून बहाते हैं।+

  • यहेजकेल 46:18
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 18 प्रधान लोगों को उनकी विरासत की किसी ज़मीन से ज़बरदस्ती न निकाले और उनकी ज़मीन न हड़पे। उसे सिर्फ अपनी ज़मीन में से अपने बेटों को विरासत देनी चाहिए ताकि मेरे लोगों में से किसी को ज़बरदस्ती उसकी ज़मीन से न निकाला जाए।’”

  • मीका 3:1-3
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 3 मैंने कहा, “हे याकूब के मुखियाओ,

      हे इसराएल के घराने के शासको, सुनो!+

      क्या न्याय करना तुम्हारा काम नहीं?

       2 लेकिन तुम अच्छाई से नफरत+ और बुराई से प्यार करते हो,+

      मेरे लोगों की चमड़ी उधेड़ देते हो, उनकी हड्डियों से माँस नोंच लेते हो।+

       3 यही नहीं, तुम मेरे लोगों का माँस खाते हो,+

      उनकी खाल खींच लेते हो।

      जैसे हंडे* में माँस पकाने के लिए उसके टुकड़े-टुकड़े किए जाते हैं,

      वैसे ही तुम मेरे लोगों की हड्डियाँ तोड़ते हो, उन्हें चूर-चूर करते हो।+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें