-
यशायाह 11:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 उस दिन यहोवा एक बार फिर अपना हाथ बढ़ाएगा और अपने बचे हुए लोगों को वापस ले आएगा। वह अश्शूर,+ मिस्र,+ पत्रोस,+ कूश,*+ एलाम,+ शिनार,* हमात और समुंदर के द्वीपों से अपने लोगों को इकट्ठा करेगा।+ 12 वह राष्ट्रों के लिए एक झंडा खड़ा करेगा और इसराएल के बिखरे हुए लोगों को इकट्ठा करेगा।+ और धरती के चारों कोनों में तितर-बितर हुए यहूदा के लोगों को वापस ले आएगा।+
-
-
यिर्मयाह 30:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
क्योंकि मैं तुझे दूर देश से छुड़ा लूँगा,
मैं तेरे वंशजों को बँधुआई के देश से निकाल लाऊँगा।+
याकूब वापस आएगा, वह चैन से रहेगा और उसे कोई खतरा नहीं होगा,
उसे कोई नहीं डराएगा।”+
11 यहोवा ऐलान करता है, “क्योंकि मैं तुझे बचाने के लिए तेरे साथ हूँ।
मैं तुझे सुधारने के लिए उतनी फटकार लगाऊँगा जितनी सही है,
तुझे सज़ा दिए बिना हरगिज़ न छोड़ूँगा।”+
-
-
यहेजकेल 34:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 मैं उन्हें दूसरे देशों से निकाल लाऊँगा और उन्हें इकट्ठा करूँगा और उनके अपने देश में बसाऊँगा। मैं उन्हें इसराएल के पहाड़ों पर, नदियों के पास और बसी हुई जगहों के पास चराऊँगा।+ 14 मैं हरे-भरे चरागाहों में उन्हें चराऊँगा और वे इसराएल के ऊँचे पहाड़ों पर चरा करेंगी।+ वहाँ वे हरियाली में बैठा करेंगी+ और इसराएल के पहाड़ों पर बढ़िया-से-बढ़िया चरागाहों में चरा करेंगी।”
-