वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यशायाह 11:11, 12
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 11 उस दिन यहोवा एक बार फिर अपना हाथ बढ़ाएगा और अपने बचे हुए लोगों को वापस ले आएगा। वह अश्‍शूर,+ मिस्र,+ पत्रोस,+ कूश,*+ एलाम,+ शिनार,* हमात और समुंदर के द्वीपों से अपने लोगों को इकट्ठा करेगा।+ 12 वह राष्ट्रों के लिए एक झंडा खड़ा करेगा और इसराएल के बिखरे हुए लोगों को इकट्ठा करेगा।+ और धरती के चारों कोनों में तितर-बितर हुए यहूदा के लोगों को वापस ले आएगा।+

  • यिर्मयाह 30:10, 11
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 10 यहोवा ऐलान करता है, “मेरे सेवक याकूब, तू मत डर,

      इसराएल, तू मत घबरा।+

      क्योंकि मैं तुझे दूर देश से छुड़ा लूँगा,

      मैं तेरे वंशजों को बँधुआई के देश से निकाल लाऊँगा।+

      याकूब वापस आएगा, वह चैन से रहेगा और उसे कोई खतरा नहीं होगा,

      उसे कोई नहीं डराएगा।”+

      11 यहोवा ऐलान करता है, “क्योंकि मैं तुझे बचाने के लिए तेरे साथ हूँ।

      मैं उन सभी राष्ट्रों को मिटा दूँगा जहाँ मैंने तुझे तितर-बितर कर दिया था,+

      मगर तुझे नहीं मिटाऊँगा।+

      मैं तुझे सुधारने के लिए उतनी फटकार लगाऊँगा जितनी सही है,

      तुझे सज़ा दिए बिना हरगिज़ न छोड़ूँगा।”+

  • यहेजकेल 34:13, 14
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 13 मैं उन्हें दूसरे देशों से निकाल लाऊँगा और उन्हें इकट्ठा करूँगा और उनके अपने देश में बसाऊँगा। मैं उन्हें इसराएल के पहाड़ों पर, नदियों के पास और बसी हुई जगहों के पास चराऊँगा।+ 14 मैं हरे-भरे चरागाहों में उन्हें चराऊँगा और वे इसराएल के ऊँचे पहाड़ों पर चरा करेंगी।+ वहाँ वे हरियाली में बैठा करेंगी+ और इसराएल के पहाड़ों पर बढ़िया-से-बढ़िया चरागाहों में चरा करेंगी।”

  • आमोस 9:14, 15
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
    • 14 मैं अपनी प्रजा इसराएल को इकट्ठा करके बँधुआई से वापस ले आऊँगा,+

      वे उजाड़ पड़े हुए शहरों को दोबारा बनाएँगे और उन्हें आबाद करेंगे,+

      वे अंगूरों के बाग लगाएँगे और उनकी दाख-मदिरा पीएँगे,+

      वे बगीचे लगाएँगे और उनका फल खाएँगे।’+

      15 तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा कहता है, ‘मैं उन्हें उनके देश में लगाऊँगा,

      मैंने उन्हें जो देश दिया है,

      वहाँ से उन्हें फिर कभी नहीं उखाड़ा जाएगा।’”+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें