7 तो मैं इसराएल को इस देश में से मिटा दूँगा जो मैंने उसे दिया है+ और इस भवन को, जिसे मैंने अपने नाम की महिमा के लिए पवित्र ठहराया है, अपनी नज़रों से दूर कर दूँगा।+ तब इसराएल सब देशों में मज़ाक* बनकर रह जाएगा, उसकी बरबादी देखकर सब हँसेंगे।+
16 हे यहोवा, तू जो हमेशा नेक काम करता है,+ मेहरबानी करके अपना क्रोध और जलजलाहट अपने शहर यरूशलेम से, अपने पवित्र पहाड़ से दूर कर दे। हमारे पुरखों के गुनाहों और हमारे पापों की वजह से यरूशलेम और तेरे लोग आस-पास के सभी लोगों के बीच बदनाम हो गए हैं।+