46 “‘तेरी बड़ी बहन सामरिया है+ जो अपनी बेटियों के साथ तेरे उत्तर में रहती है।+ और तेरी छोटी बहन सदोम है जो अपनी बेटियों+ के साथ तेरे दक्षिण में रहती है।+ 47 तूने न सिर्फ उनके रंग-ढंग अपना लिए और उनके जैसे घिनौने काम किए बल्कि देखते-ही-देखते तू बदचलनी करने में उनसे भी आगे निकल गयी।’+